*यातायात प्रभारी खीरी की संवेदनशीलता ने दुर्घटना में घायल युवक की बचाई जान तत्काल अस्पताल पहुचाकर कराया इलाज*
*हर्ष गुप्ता समाज जागरण*
पुलिस अधीक्षक खीरी ,संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यस्था एवं चैकिंग करते हुए एल आरपी चौराहे से राजापुर की तरफ आ रहे थे कि रेलवे क्रासिंग तरफ बहुत भीड़ लगी हुई थी जानकारी कि तो पता चला कि एक व्यक्ति अपनी भतीजी के साथ मोटरसायकिल सुपर स्पलेंडर नंबर U P 31B G 6646 से दवा लेने के लिए लखीमपुर आया हुआ था वापस जाते समय रेलवे क्रासिंग के पास कुत्ते से टकरा गया जिससे उसे गंभीर चोट आई व बेहोशी कि हालत थी पूछे बैठी उसकी भतीजी को भी गंभीर चोटे आई जिन्हे मौके पर उपस्थित लोगो व हमराहियों के सहयोग से अपनी यातायात पुलिस कि गाड़ी में बैठा कर तुरंत जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी लाकर इमरजेंसी में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है नाम पता पूछने पर मोटरसाईकील चालक हफिजुल रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मुगली टोला थाना खीरी उम्र करीब 52 वर्ष एवं रानी पुत्री महबूब आलम निवासी उपरोक्त उम्र करीब 17वर्ष उपरोक्त घायलों का इलाज जारी है ।
यातायात प्रभारी खीरी की संवेदनशीलता ने दुर्घटना में घायल युवक की बचाई जान
Please follow and like us: