*हर्ष गुप्ता समाज जागरण*
बताते चले दिनांक 21.01.2022 को पलिया बस अड्डा से सैधरी मोड के बीच प्राइवेट बसों द्वारा बस स्टॉप से निकलने के बाद बहुत ही धीमी गति से सवारी बैठाते हुए निकलते हैं जिसके कारण जाम की स्थिति बनती थी अनेकों बार बस यूनियन के माध्यम से लोगों को समझाया गया परंतु आज पुनः देखने को मिला एक बस जो धीमी गति से सवारी बैठाते हुए जा रहा था पीछे काफी गाड़ियों का जाम की स्थिति बनी हुई थी उक्त बस चालक से लाइसेंस व कागजात तलब किए परंतु दिखाने में नाकाम रहा जिसके कारण बस को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ी कराया गया इसके साथ ही प्रेशर हॉर्न एवं अन्य वाहनों की भी चेकिंग की गई यातायात नियमों का पालन ना करने वालों वाहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 वाहनों का मोटर यान अधिनियम के तहत चालान किया गया
Please follow and like us: