वजीरगंज(गया) वजीरगंज गायत्री परिवार महिला मंडल ने बुधवार को देवी स्थान में एक कुंडीय यज्ञ का आयोजन कर विश्व शांति की कामना की एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर आरती सेठ, मंजू देवी, रीना देवी, संगीता वैश्यकीयार, संध्या वैश्यकीयार, रीना गुप्ता, ममता गुप्ता, गीता वर्णवाल, रूबी कुटियार, प्रिति वैश्यकीयार सहित अन्य गायत्री परिवार की महिलाओं ने कहा कि विश्व का विकास तभी हो सकता है आपसी सौहार्द कायम रहे, इसके लिये दैविक आशिर्वाद की भी जरूरत है, जिसकी कामना के लिये हमलोगों ने यज्ञ कर विश्व शांति एवं सौहार्द की कामना ईश्वर से की है।
Please follow and like us: