समाज जागरण लखीमपुर
लोकतंत्र के महापर्व मे आप सभी का स्वागत है। न जाति पर न धर्म पर वोट पड़ेगा कर्म पर। आज पूर्णिमा मिश्रा शिक्षिका सुआगाढा लखीमपुर देहात संविलियन स्कूल ने सुआगाढा गाव के चौराहे पर चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान बच्चो के साथ किया ।। पूर्णिमा मिश्रा ने महिलाओ को मत के बारे मे बताया और कहा कि घर के सारे काम बाद मे पहले मतदान करे और हम सबने ठाना है कि मतदान 90% पार होना है।। आपके मत से आपकी सरकार बनेगी आपका वोट ही आपकी ताकत है लोकतंत्र के महापर्व मे हम सब अपना फर्ज निभाये और मतदान कर मजबूत सरकार बनाये आज की चौपाल मे पूर्णिमा मिश्रा के साथ शिक्षिका श्रीमती शमापरवीन अनुदेशक बेबी ग्रामीण महिलाये व बच्चे रहे सभी ने हाथ उठाकर मतदान करने का संकल्प लिया पूर्णिमा मिश्रा घर घर की कंडी खटकाई और बैज लगाकार जागरूक मतदाता बने और आसपास के मतदाताओ को अपने साथ लेकर जाये