(अजमेर आलम )
गौनाहा प्रखंड के सहोदरा थाना के छोटा बाबू एस आई सी. के. तिवारी द्वारा भिखना ठोरी जंगल में रेलवे नाका के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक अज्ञात युवक के साथ अभद्र गाली देते हुए दुर्व्यवहार करने का विडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक का गलती मात्र इतना था कि युवक द्वारा चालान की राशी भरने के बाद दरोगा महोदय से चालान रशीद का मांग करने को लेकर दरोगा बाबू अपने रुतबे में आकर युवक की मां-बहन को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं। उस घटनाक्रम के समय किसी के द्वारा विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जिसके बाद देखते-देखते फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हजारों लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कड़ी निंदा करने की प्रक्रिया आने लगी तथा क्षेत्रीय सोशल मीडिया ग्रुप पर यह विडियो तेजी से वायरल होने लगी । वायरल विडियो का पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात हमारे थाना का छोटा बाबू एस आई सी.के. तिवारी है। जबकि आरोपी दरोगा एस आई सी.के. तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उस विडियो में दिख रहा व्यक्ति मैं नहीं हूं कोई और होगा।