समाज जागररण नोएडा 01 मार्च 2022
उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन नें नोएडा के सभी वेंडर को किराया जमा कराने के लिए कहा है। वर्क सर्किल 1 से लेकर 9 तक जिनको भी प्राधिकरण ने लाइसेंस दिया है और वेंडिंग जोन में दुकान लगा रहे है कृप्या अपना किराया जमा करा दे। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता ने कहा है कि मंथली जो भी किराया निर्धारित है उसको हर महीने प्राधिकरण में जाकर जमा करा दे। अगर आप ऐसा नही करते है तो प्राधिकरण आप पर कार्यवाही करते हुए आपके लाइसेंस को कैंसिल कर सकती है।
इसके साथ ही प्राधिकरण से भी अनुरोध है कि किराया को आनलाईन के माध्यम से लिया जाय ताकि वेंडरों को कम से कम परेशानी हो। अगर किसी को भी परेशानी है तो हमारे हेड ऑफिस सेक्टर 49 बरोला श्यामलाल कॉलोनी रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में आकर संपर्क कर सकते हैं। सुबह 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक।