दैनिक समाज जागरण विवेक देशमुख
मस्तूरी। मस्तूरी लवन हाईवे मार्ग पर मस्तूरी चौक से महज २ किलोमीटर दूरी पर सवेरे 5:00 बजे के आसपास एक ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच रोड पर पलट गई है जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतें हो रही है सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है मौके पर मस्तूरी पुलिस पहुंच कर सड़क पर लगे जाम को खाली करवाने की कोशिश कर रही है।
Please follow and like us: