दैनिक समाज जागरण संवाददाता
असोहा शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के कंचपुर तिराहे के पास स्थानीय पुलिस वाहन चेकिंग लगाए हुए थी , वाहन चेकिंग के दौरान लखापुर गांव थाना अजगैन निवासी तुलाराम चेकिंग देख घबड़ाकर वाहन छोड़ भागने लगा पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया तलाशी के दौरान उसकी कमर में एक अवैध असलहा बरामद हुआ साथ ही बाईक मे टंगे झोले में एक घंटा तथा अधा दर्जन घंटियां मिली वहीं दो दिन पूर्व में क्षेत्र के खनवा खेड़ा गांव में बड़े बाबा मंदिर में घंटे चोरी हुए थे जब उक्त तुलाराम से पूछताछ की गई तो घटना में संलिप्त होने की बात कही स्थानीय पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त युवक को जेल भेज दिया है ।
Please follow and like us: