समाज जागरण
संवाददाता फहीम अहमद सकलैनी
गरीबों को छत दी मगर मन में सीलन भर दी आज से 18 माह पहले आसरा योजना के अन्तर्गत गरीबों को जो घर दिए गए आज उन घरों में रहना मुस्किल हो गया है इसी कड़ी में आज करणी सेना के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा,
करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह, मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा, प्रियंका राणा,लक्ष्मी, संध्या सक्सेना, पप्पू कश्यप, नवीन सक्सेना, वीरू कश्यप, अभिषेक दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे
Please follow and like us: