दैनिक समाज जागरण ब्यूरो उन्नाव।
कर्नाटक के उडुपी में एक कॉलेज के अंदर हिजाब को लेकर हिंदू लड़कों ने जय श्रीराम के नारे लगाए, लेकिन वहां पर मौजूद एक मुस्लिम लड़की ने जवाब में ‘अल्लाह हू अकबर अल्लाह’ की बात कही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी में भी हिजाब पर राजनीति तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुषा इमरान राणा ने भी इस पर कहा कि ये किसी को राइट नहीं है हम हिजाब पहने य न पहनें। वहीं योगी और मोदी के कपड़े का भी जिक्र किया है। प्रधानमंत्री और योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा मुल्क चलाना है यह नहीं कि आप एक कम्युनिटी की बात करें यह उन पर शोभा नहीं देता। पुरवा विधनसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उरुषा इमरान राणा ने कर्नाटक में हिजाब और बुर्का वाले मामले पर कहा है कि ये किसको राइट है कि हम हिजाब पहन रहे हैं तो उसमें क्या गलती है। अगर कोई हिन्दू बहन टीका लगाती है साड़ी पहनती हैं तो मुझे कोई राइट नहीं है कि हम उसके साथ बदतमीजी करें। देखिए हर महिला का सम्मान होना चाहिए, यही खासियत है कांग्रेस पार्टी की। कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है।