वजीरगंज (गया) वजीरगंज का स्वास्थ उपकेन्द्र महुएत को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में अपग्रेड किया गया। इसके लिये मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। सेंटर का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नन्दलाल प्रसाद एवं पंचायत मुखिया संतोष कुमार ने फीता काटकर किया। प्रभारी ने बताया कि उक्त सेंटर पर सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी) एवं एएनएम की नियुक्ति की गई है, यहां बिमारों का इलाज तो होगा ही, फिलहाल दिन में प्रसव भी कराया जा सकेगा। प्रसव सुविधा मुहैया होने से अब प्रसव पीड़ा को बर्दास्त करते हुए महिलाओं को पन्द्रह किलोमीटर दूर सीएचसी नहीं आना पड़ेगा। सेंटर में सभी उपस्कर एवं दवाईयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिये गये हैं। उद्घाटन मौके पर स्वास्थ प्रबंधक शैयद नैयर आजम, बीएमसी गिरजेश सिंह, सीएचओ संगीता कुमारी, एएनएम रोजलीन धान, बेबी कुमारी सहीत ग्रामीण उपस्थित थे।
वजीरगंज के महुएत एचएससी को किया गया अपग्रेड।
Please follow and like us: