यूपीविधानसभाचुनाव_2022: आचार संहिता लागू होते ही नोएडा में हटाए जाने लगे होर्डिंग्स-बैनर*
विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग और पोस्टर हटने शुरू हो गए हैं।
नोएडा स्मार्ट सिटी होने के बावजूद यहाँ पर सड़क और गलियाँ बैनर और पोस्टर से पटे पड़े है। अब जबकि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि बैनर पोस्टर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शहर से हटा दिए जाए।
इसी क्रम में आज नोएडा पुलिस आफ कमीशनरेट के पुलिस जवानों नें सड़क से बैनर और पोस्टर हटाने शुरु कर दिए है। नोएडा शहर के विभिन्न सड़को और मार्केंटो में पुलिस जवान को होर्डिंग उतारते देखा जा सकता है। हालाँकि अगर समय रहते नोएडा प्राधिकरण के विज्ञापन विभाग इस पर निगरानी किया होता तो पुलिस विभाग को इतनी मशक्त नही करने पड़ते।