समाज जागरण
बेतिया जिला ब्यूरो(मुरारी कुमार)
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर के में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में युवतियों के साथ होटल मैनेजर और कई ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। बिरयानी हाउस को सील कर पुलिस मामले की छान बिन करने में जुट गई है।
इस रैकेट का एपिसोड बेतिया शहर के बीचोंबीच चल रहा था। एक तरफ मसालेदार भोजन की व्यवस्था और दूसरी तरफ समाजिक परिवेश को गंदा करने की पटकथा के प्रसारण का होना बेतिया शहर के लिए एक तमाचा सा प्रतीत हो रहा है।
महिला देह व्यापार रैकेट की सूचना पर पुलिस ने जनता सिनेमा चौक स्थित इस बिरियानी हाउस में छापेमारी कर दो युवती सहित होटल के मैनेजर व आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। बिरियानी हाउस में बने कमरे से दो पीस टेट्रा पैक शराब व शराब की कुछ खाली बोतलें भी मिली है। कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में नगर व महिला थाने की पुलिस देर रात बिरियानी हाउस पहुंची।
बिरयानी हाउस की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कस्टमर के साथ पकड़ी गईं युवतियां।
Please follow and like us: