प्रति,
मा. आयुक्त
वसई विरार शहर मनपा
मुख्यालय, विरार ( पूर्व )
मा. अति. आयुक्त
वसई विरार शहर मनपा
मुख्यालय, विरार ( पूर्व )
मा. प्र.सह आयुक्त
प्रभाग समिति फ़
धानिव पेल्हार
सी यु सी विभाग
वसई विरार मनपा
मुख्यालय, विरार ( पूर्व )
विषय:प्रभाग फ़ के अंतर्गत आनेवाले संतोष भवन मे सर्वें नं.184 अन्नाडिस मे अंधाधुंध किए जा रहे अनाधिकृत गालों व रुमों पर कार्यवाई कर संलिप्त भु माफिया व अवैध निर्माणकर्ता पर MRTP के तहत मामला दर्ज करने हेतु
महोदय,
आपको अवगत कराना चाहूँगा की प्रभाग समिति फ के अंतर्गत आनेवाले सन्तोष भवन स्थित सर्वें नं.184 अन्नाडिश कम्पाउंड टेकरी पर राजस्व विभाग को लाखों रुपयों का नुकसान पहुंचाते हुए कई भु माफियाओं व अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध गालों व रूम का निर्माणकार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसमे कई स्थानीय सफेदपोशों व मनपा अधिकारियों की संलिप्ता भी संदेहास्पद है।
अतः उक्त अनाधिकृत गालों व रूम पर तत्काल प्रभाव से जमींदोज किया जाए व इन अवैध निर्माण मे संलिप्त भु माफिया व अवैध निर्माणकर्ता पर MRTP के तहत मामला दर्ज किया जाए।
धन्यवाद
भवदीय
लालप्रताप सिंह ( पत्रकार )
यशोमणि
(8149573503)
हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त वसई – विरार है न की किसी प्रकार का व्यवहार करना। इसलिए आप सभी से निवेदन है की इस संबंध मे हमसे कोई सम्पर्क न करें।