*मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन ने प्रशिक्षित लोगों को दिया प्रमाणपत्र*
*मुरारी झा*
मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण बीते छह से अठारह जून के बीच दिया गया था। इसमें 15 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षित लोगों को शनिवार के दिन उमगांव में संस्था की संचालिका बिट्टु कुमारी मिश्रा के द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र वितरण करते हुए संचालिका ने कहा कि यह प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज को स्वच्छ बनाना है। जिस तरह से गांधीजी का सपना था हम सभी अपने समाज को स्वच्छ रखें और खुद को स्वस्थ्य रखने के साथ ही वर्तमान समय में सरकार के द्वारा बहुत सारी महत्वकांक्षी योजनाओं के माध्यम से लोगों को कार्य करने का अवसर मिलता है। इसी बात को रखते हुए इच्छुक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ठोस एवं तरल अवशिष्ट को व्यवस्थित कर समाज को स्वच्छ बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। हमारी संस्था शुरू से ही स्वच्छता के ऊपर काम कर रही है। आगे हम एक वृहद स्तर पर टीम गठित कर समाज को स्वच्छ बनाने हेतु एक बेहतर प्रयास करने की कोशिश करेंगे। कुछ पंचायत को चिन्हित कर उस पंचायत में स्वच्छता के ऊपर कार्य करने वाले लोगों को हम समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहेंगे। कम से कम वह हमारे इस छोटे-छोटे प्रोत्साहन से भी समाज हित में अपना योगदान देते रहे और पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखें। मौके पर युवा नेता विकास कुमार पासवान व प्रशिक्षित संतोष कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, बॉबी देवी, मधु कुमारी, मंजू कुमारी, रामभरोस पासवान, सुनील, अभिजीत, रामप्रवेश, अंजना, रामचरित्र, मोहम्मद अब्दुल्ला व राजेश कुमार सहित अन्य ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया ।