पूर्णिया
प्रवीण भदौरिया
अब समाहरणालय परिसर भी आम लोगों के लिए एवं कार्यरत कर्मियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा।ताजा मामला भू अर्जन कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मी अपने घर का ढालिया करने के लिए बैंक से लोन लिया था और लोन की राशि निकालकर बैग में डाल कर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर कार्यालय आए और गाड़ी कार्यालय के सामने खड़ी कर कार्यालय चले गए 5 मिनट बाद जब वह बाहर निकलते हैं तो देखते हैं कि उनका मोटरसाइकिल का डिक्की टूटा हुआ है और पैसों से भरा बैग मोटरसाइकिल के डिक्की से गायब है। वही पीड़ित चतुर्थवर्गीय कर्मी विष्णु शर्मा ने इस बाबत में बताया कि वह घर की ढालिया के लिए बैंक से लोन लिया था पैसे की निकासी कर कार्यालय आए थे और कार्यालय के सामने गाड़ी लगा 5 मिनट में जब कार्यालय से बाहर निकले तो देखा कि डीक्की टूटा हुआ है और पैसे से भरा बैग गायब है घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।