वजीरगंज प्रखंड के सिंघौरा गांव के ब्रह्म स्थान परिसर में नौ दिवसीय श्री सीता-राम महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ शुक्रवार की सुबह कलश यात्रा के साथ किया गया। ग्रामीण श्रद्धालु बबलु सिंह,सतीश सिंह, दारा सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि यात्रा में चार सौ से अधिक कलश लिए महिला पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा कलश स्थापन के लिये सेलवे कुंड से जलभरी की गई। कलश यात्रा में सिंघौरा गाँव सहित आस-पास के गावों से सैंकड़ो महिला – पुरूष श्रद्धालु गण गाजे -बाजे एवं धर्म पताकों के साथ भाग लिया एवं जलभरी के बाद कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया । यज्ञ मंडप के निकट प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रभंजनानंद जी महाराज एवं नारायणी तिवारी प्रत्येक दिन संध्या पहर अपने मधुर प्रवचनों से आध्यात्मिक ज्ञान श्रद्धालुओं को देंगे। यज्ञ पुरोहित अयोध्या के शरण जी महाराज हैं, जो मंत्रोच्चार कर यज्ञ अनुष्ठान करायेंगे। नौ दिनों के बाद 30 अप्रैल को यज्ञ का समापन भव्य भंडारे के साथ किया जाएगा ।
सिंघौरा गाँव मे कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री सीता-राम महायज्ञ हुआ शुरू ।
Please follow and like us: