वारिसलीगंज (नवादा) (अभय कुमार रंजन):-वारिसलीगंज प्रखंड के दोसुत पंचायत की जियापुर गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन का उदघाटन सोमवार को विधायक अरुणा देवी के हाथों सम्पन्न हुआ। इस बाबत आयोजित कार्यक्रम का संचालन रविकांत पूनम बीएड कालेज के सचिव सह दोसुत ग्रामीण अजय कुमार रविकांत ने किया। मौके पर बीआरपी सुभाष कुमार, वारिसलीगंज प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सिंह, पंचायत की मुखिया सुलेखा देवी, पंचायत समिति पंकज कुमार तथा सरपंच फूलकुमारी दास उपमुखिया सनोज यादव के अलावे उक्त पंचायत के सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय ने कही की किसी भी व्यक्ति के जीवन काल के परम वैभव तक पहुंचने का सरल माध्यम शिक्षा होता है। आज से करीब एक हज़ार की आबादी वाले जियापुर गांव के बच्चों को पठन पाठन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। सुलभ विद्यालय होने से गांव में शैक्षणिक माहौल बनेगा। फलतः अगली पीढ़ी में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। बता दें कि अब से पहले गांव के नाम से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय संचालित था। जिसमें पढ़ाई के लिए छोटे छोटे बच्चों को रहमगंज जाना पड़ता था। गांव में विद्यालय भवन का उदघाटन हो जाने से बच्चों की परेशानी कम तो होगी ही। साथ में ग्रामीणों में शिक्षा का वातावरण बनेगा।
दोसुत के जियापुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन का विधायक ने किया उदघाटन
Please follow and like us: