मनसरवा नाले में अतिक्रमण का खेल तेज गति से किया जा रहा है बीते चार वर्षों पूर्व बारिश के मौसम के समय कई मुहल्ले डूब गए था जिसमें एस०डी०आर०एफ की टीमों ने रेस्क्यू कर,मोहल्ले में रहने वाले लोगों को जान बचाई थी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मनसरवा नाले का मुआयना करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया था लेकिन यह अतिक्रमण का आदेश सिर्फ कागज पर ही सिमट कर रह गया ताजा मामला! आए दिन शिवम कान्वेंट पब्लिक स्कूल के समीप भू माफियाओं के द्वारा मनसरवा नाले में मिट्टी गिरा कर बेचने की तैयारी कई वर्षों से चल रही है लेकिन भाजपा नेता संतोष सिंह ने विरोध किया था लेकिन आज तक उस स्थान पर मिट्टी किसने गिराई, यह प्रशासन को आज तक मालूम नहीं हो सका इसका कारण क्या है? अधिकारी सिर्फ अपना ड्यूटी निभाना जानते हैं? या अपने ड्यूटी के प्रति समस्या को समाधान कराना?
मनसरवा में अतिक्रमण का खेल जारी,मौन है जिले के अधिकारी क्यों?
Please follow and like us: