-चन्द्रिका राम बने प्रखंड अध्यक्ष,रामाशीष सिंह सचिव
सीटी रिपोर्टर/वजीरगंज (गया)बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई वजीरगंज क़ा सांगठनिक चुनाव मंगलवार क़ो वजीरगंज के श्री रामानूग्रह इण्टर विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ । जिसमें चन्द्रिका राम क़ो प्रखंड अध्यक्ष, रामाशीष सिंह क़ो प्रखंड सचिव, राजन सिंह क़ो अनुमंडल कार्यकारिणी सदस्य, आलोक कुमार, मनोज कुमार, कुमार क़ो राज्य पार्षद सदस्य एवं छः जिला पार्षद के सदस्य तथा 11अनुमंडल पार्षद सदस्य क़ा सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया। पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार के देखरेख में संपन्न कराया गया। इस मौके परसंघ के जिलाध्यक्ष रागीव हसन,जिला सचिव अनुज कुमार, जितेंद्र कुमार सहित वजीरगंज प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
Please follow and like us: