नवादा(आर्यन मोहन)नवादा के एक युवक को वेहोश कर उसकी कार समेत कई बैंक की क्रेडिट व डेविट कार्ड समेत वाहन के जरूरी दस्तावेज को अपराधी वेखौफ़ ले कर चंपत हो गए है।
घटना 4 मार्च की बताई जाती है. नवादा से पटेल नगर निवासी चंदन कुमार के मुताबिक इस मामले में कई बार शिकायत के बाद थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पीड़ित चंदन ने बताया कि हमारे मोबाइल पर एक फोन आया जिसका नम्बर 8881277616 था जो अपना नाम रमेश शर्मा जिला दरभंगा के ग्राम बेनीपुर के द्वारा मुझे एलईडी ब्लब का डीलरशिप देने की बात कहकर मुझे राजगीर बुलाया जँहा उसके बाद वंहा मझे 3 लोग ने रिसीव किया उसके बाद हेड ऑफिस पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास ले जाया गया. उनलोगों के द्वारा मुझे कार में ही रहने को बोला गया कुछ देर बाद सभी आये और बोला कि आपकी डीलरशिप की बात सर से हो गई है आपको 5 लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी और 2 लाख रुपये की एलईडी बल्ब लेना होगा और डीलरशिप की एग्रीमेंट करना होगा. वहीं सभी अपराधियों ने मुझे कुछ दूर आगे छोड़ने की बात कहकर सभी मेरी कार पर पुनः सवार हो गए घर लौटने के क्रम में नालंदा जिले हरनौत में मुझे मारपीट कर वेहोश कर मुझे सड़क किनारे फेक कर मेरी ब्रेजा कार DL 3 CCM 5123 और पर्स में रखे करीब 5000 रुपये समेत जरूरी दस्तावेज को लेकर सभी अपराधी भाग निकले।
पीड़ित को पुलिस ने उसे हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है।
पीड़ित चंदन ने पुलिस से न्याय और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई कर जल्द से जल्द कार की बरामदगी का गुहार लगाया है।
नवादा के युवक को वेहोश कर उसकी कार ले भागे अपराधी, न्याय के लिए खा रहा दर दर की ठोकरें ।
Please follow and like us: