*सर्वेश शुक्ला समाज जागरण* आपको बताते चलें कि लखीमपुर खीरी मे पलिया के भाजपा नेता रवि गुप्ता के विशेष आमंत्रण पर वनवासी समाज थारू क्षेत्र के डिगनिंया में बन रहे थारू बाबा दास मंदिर पर देश की जानी-मानी हस्ती हिंदुस्तान की फायर ब्रांड नेता डॉक्टर साध्वी प्राची दीदी ने पहुंचकर पूजन अर्चन किया।मंदिर निर्माण कमेटी को आशीर्वाद देते हुए कहा की जितने लोग इस कार्य में लगे हैं वह सब बहुत बधाई के पात्र हैं ! क्योंकि इस क्षेत्र में भव्य दिव्य मंदिर की आवश्यकता थी इससे इस क्षेत्र के सभी लोग अपने आप पर गौरव महसूस करेंगे! मंदिर बनने के बाद वह शिलान्यास प्राण प्रतिष्ठा में अवश्य आएंगी! एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह व उनकी धर्मपत्नी किरण सिंह ने भी मंदिर में पूजन किया! प्रमुख रूप से नितिन सिंह , नेपाल से पधारे व्यापारी अमित व अनिल भोजनिया, नागेंद्र चौधरी, सीपीओ गौरीफंटा जयशंकर सिंह, मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान में देने वाले संत बाबा दास ,पत्रकार रूपेश बाबा, सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक एवं साधु संत मौजूद रहे! भाजपा नेता रवि गुप्ता ने कहा कि लगातार वह पूरे थारू क्षेत्र में 24 घंटे सबके लिए तत्पर हैं आने वाले समय में वह उस क्षेत्र में विकास की गंग धारा बहाने का कार्य करेंगे! मंदिर बनकर जब तैयार होगा तो दूर-दूर से लोग उस मंदिर में आशीर्वाद लेने आया करेंगे ऐसा उनका विश्वास है!
थारू बाबा दास मंदिर बनेगा पलिया विधानसभा क्षेत्र का मस्तक: साध्वी प्राची
Please follow and like us: