शमीम अहमद सिद्दीकी संवाददाता बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर बच्ची को कुचला बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल स्थानीय पुलिस ने कार व कार चालक को लिया हिरासत में
नजीबाबाद मिली जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत जोया नामक 13 वर्षीय पुत्री वाहजुउद्दीन अपने परिवार की महिलाओं के साथ निवासी कस्बा जलालाबाद मोहल्ला काजियान दवाई लेने अमान नगर हकीम के यहां जा रही थी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार इंडिगो कार ने बच्ची जोया को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्ची जोया गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में बच्ची को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल एचएमएच ले जाया गया अस्पताल में बच्ची को मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह क्राईम इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह एसएसआई राजीव चौधरी एसआई जनप्रिय गॉड एसआई राजेंद्र कुमार द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया गया है और कार व चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है और अन्य विधि कार्यवाही कराई जा रही है
तेज रफ्तार कार से बच्ची की मौत
Please follow and like us: