दैनिक समाज जागरण विवेक देशमुख
छत्तीसगढ़ बिलासपुर/पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में दोपहर 2 बजे के आसपास अन्य गाड़ी को बचाने के चक्कर मे तरबूज से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने नाली में जा घुसी इस हादसे से किसी को चोट नही आई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चिल्हाटी के ग्रामीण बैंक के पास बलौदाबाजार जिला से डोगरीडीह कसडोल से होते हुए जोंधरा तरफ से आ रही पिकअप क्रमांक 04 LT 6101 ने बाइक वाले को बचाने के चक्कर मे पिकअप से अपना संतुलन खो दिया वही रोड किनारे बनी नाली में जा घुसी यह दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसके बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया वही पिकअप के अंदर तरबूज होने की जब लोगो को जानकारी मिली तब तरबूज से हाथ साफ करने लगे। तभी 112 की टीम मौके पर पहुँची तब लोगो ने पुलिस को देख घटनास्थल से भागने लगे जिसके बाद पिकअप में बचे हुए तरबूज को दूसरे गाड़ी में शिफ्ट कर नाली में फंसे पिकअप को जेसीबी के मदद से बाहर निकाला गया।