दैनिक समाज जागरण
———————————
सोनू रस्तोगी लखीमपुर खीरी
———————————-
राजनेताओं के द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार के बाद तो जैसे पत्रकारों की बेज्जती का सिलसिला शुरू हो चुका है।
कल दैनिक समाज जागरण के संवाददाता के साथ जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ.ललित शुक्ला के द्वारा बहुत ही अभद्रता के साथ बात की गई और उन्हें इमरजेंसी से बाहर जाने को भी कहा गया।
जबकि दै.स.जा के संवाददाता इमरजेंसी वार्ड में आने वाले जहर खुरानी, रोड एक्सीडेंट व गंभीर केसों की जानकारी लेने के लिए इमरजेंसी वार्ड में गए थे जहाँ पर पत्रकार के साथ अभद्रता से बात की गई और उन्हें इमरजेंसी से कोई भी जानकारी नहीं दी गई।
इसके बाद हमारे संवाददाता ने सीएमएस डॉ.हर्षवर्धन से भी बात की और सीएमओ खीरी डॉ.शैलेंद्र भटनागर से भी इस बाबत बात की लेकिन उनके द्वारा कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं की गई।
लेकिन इस तरह की अभद्र व्यवहार के बाद तो जैसे पत्रकारों का साथ अभद्रता का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा आगे भी इसी तरह से पत्रकारों का शोषण जारी रहेगा जहां उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मुखिया योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बात करते हैं वहीं पर उन्हीं के विभाग के सरकारी कर्मचारी पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं अब इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार क्या कानून लागू करेगी पूछते हैं पत्रकार भाई।