आज दिनाॅक 17 /9/ 2021 को माननीय जनप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर सामाजिक कार्यकर्ता व जागे त्यागे पालीथीन के संयोजक अभियानकर्ता ब्रजेश मिश्रा ने लोकप्रिय श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को आदरणीय जिलाधिकारी खीरी जी के माध्यम से सिगल यूज पालीथीन थर्माकोल प्लेट कटोरी ग्लास आदि जो उनके द्वारा 15 जुलाई 2018 को प्रतिबंधित किया गया था कुछ समय तक तो नगर पालिका द्वारा छोटे छोटे दुकानदारो का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया था लेकिन बडे बडे गोदामो मे छापे नही मारे गये आज स्थिति यह है चारो तरफ जगह जगह पालीथीन का कचरा फैला हुआ जिससे जलभराव की समस्या नाले चोक के साथ साथ पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है , गौवंश पालीथीन खाकर मर रहे है साथ ही ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया गया की हमारे जनप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प 2022 तक सिगल यूज पालीथीन मुक्त देश बनाना ? कैसे सम्भव होगा जब पालीथीन का प्रचलन खुलेआम हो रहा है प्रतिबंध के बाउजूद माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन मे पालीथीन सबसे बडी बाधा है जिसे तत्काल बंद किया जाये क्योकि पालीथीन के न प्रयोग होने से शहर को 80% तक स्वच्छ किया जा सकता हे ज्ञापन के माध्यम से हम लोगो ने विनम्रता पूर्ण निवेदन किया कि जनस्वास्थ्य , शहर की स्वच्छता व गौवंश की रक्षा से सीधे जुडे इस विषय को गंभीरता पूर्वक संज्ञान मे लेते हुये तत्काल उपयोगी कार्यवाही अपेक्षित है आज के ज्ञापन देने वालो मे ब्रजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता , राहुल सिह एडवोकेट , मुकेश शुक्ला आदि लोग रहे
प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर सामाजिक कार्यकर्ता व जागे त्यागे पालीथीन के संयोजक अभियानकर्ता
Please follow and like us: