भारतीय सेना के शहीद हुए जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से हुए युद्धविराम उल्लंघन में राजेश कुमार शहीद हो गए थे। वहीं पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बीएसएफ कांस्टेबल परसोनजीत बिसवास को भी सीमा सुरक्षा बल ने अंतिम विदाई दी।
पाकिस्तान की ओर से कश्मीर घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना की अग्रिम पोस्टों को अपना निशाना बनाया और गोलाबारी की। इसमें कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में भारी गोलाबारी हुई। गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान राजेश कुमार शहीद हो गया है। वहीं राजेश कुमार परिवार में इकलौते बेटे थे। बेटे की शहादत पर पिता का कहना है कि उन्हें बेटे पर गर्व है। अगर दूसरा बेटा होता तो उसे भी फौज में भर्ती करवाता।
दुसरी तरफ पाकिस्तान की गोलीबारी में सीमा पर बीएसएफ कांस्टेबल परसोनजीत बिसवास शहीद हो गए थे। जिन्हें बीएसएफ ने अंतिम विदाई दी। सीमा सुरक्षा बल के परसोनजीत पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए थे। पलौड़ा में बीएसएफ मुख्यालय में परसोनजीत को श्रद्धांजलि दी।