समाज जागरण/प्रवीण भदौरिया
पूर्णिया जिला के श्री नगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत जगेली स्थित मध्य विद्यालय जगेली एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय जगेली के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस /विद्यालय स्थापना शताब्दी वर्ष पर आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान विद्यालय के परिसर जगेली चौक पुस्तकालय भवन एवं पंचायत भवन के निकट सफाई की गई। इसके पूर्व सुबह में विद्यालय के शिक्षकों प्राधानाध्यापक के द्वारा 12-12 बच्चों की टीम बनाया गया था। जिसका देखरेख विद्यालय के अलग-अलग शिक्षक कर रहे थे।
सभी शिक्षक अपनी अपनी टोली के साथ अपने निर्धारित स्थल तक पहुंचकर व्यापक साफ-साफाई किया।सभी बच्चों की टोली स्वच्छता दूत के तरह दिख रहे थे। वही कचरा उठाने के लिऐ सभी बच्चों के हाथो में झाड़ू और डेस्स्टवीन नजर आ रहे थे।