*पूर्व IPS असीम अरुण भाजपा में हुए शामिल*
उत्तरप्रदेश के #कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ने पिछले दिनों नौकरी से VRS ले लिया था. आज वे भाजपा में शामिल हुए. लखनऊ में भाजपा दफ्तर पहुंचकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने असीम अरुण को सदस्यता दिलाई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, असीम अरुण के पिता ने दलित, वंचितों के लिए काम किया. इनके पिता ने गुंडों से लोगों को बचाया. जब मेरी बात असीम अरुण से हुई तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे अच्छी पार्टी है. अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की नीतियों को देखते हुए भाजपा जॉइन करने का फैसला लिया है. असीम अरुण ने कहा कि पहले नेता गुंडों को छोड़ने के लिए फोन करते थे, लेकिन इस सरकार में ऐसा नहीं हुआ.
असीम अरुण ने कहा कि भाजपा ने उन्हें और अधिक सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति चुनने का सुझाव दिया है. ऐसे कई काम हैं जो वह अपने कार्यकाल के दौरान नहीं कर सके, इसलिए राजनीति में आने का फैसला किया. भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जो नेतृत्व का विकास करती है. पुलिस कर्मियों को काम करने के लिए भाजपा शासन से बेहतर सुखद अनुभव नही हो सकता. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, सपा में वो जाते हैं जो दंगा करते हैं. भाजपा में वो आते हैं, जो दंगा रोकते हैं. आप सपा की सूची देखिए कोई जेल में है तो कोई बेल में है. नाहिद हसन उसका उदाहरण है. सपा की लिस्ट में पहला नाम जेल में है और आखिरी नाम बेल पर है. …….
सपा का पहला नाम नाहिद हसन है जो कि जेल में और अब्दुला आजम बेल पर है.
Please follow and like us: