वारिसलीगंज (नवादा) (अभय कुमार रंजन):-युवा क्रिकेट क्लब ठेरा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को ठेरा गांव स्थित जगदंम्बा स्थान मंदिर के समीप मैदान में किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन ठेरा ग्राम कचहरी के सरपंच सह प्रखंड पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष सुबोध सिंह ने फीता काट कर किया। इस दौरान अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इससे आपसी प्रेम प्रगाढ़ होता है। इसे खेल के रूप में लेना चाहिए, किसी की हार जीत से जोड़कर से आपसी मतभेद नहीं करना चाहिए। बलिक हारने वाली टीम को जीत के लिए और अधिक परिश्रम करना चाहिए। कुछ खिलाड़ियों ने सरपंच से खेल संबंधी कुछ मांग रखी जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन सरपंच ने दिया। टूर्नामेंट का आयोजन ठेरा टीम के निखिल कुमार, गोल्डन कुमार, ओंकार कुमार गौतम, सुमित कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल विभिन्न गांव के आठ टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट का सभी मैच निर्धारित 12 ओभर का होगा। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में खानापुर क्रिकेट टीम एवं साम्बे क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। प्रथम मैच का शुभारंभ बाद पहले टाॅस जीतकर खानापुर की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। इस दौरान सामबे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओभर में 171 रन की विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जबाब में उतरी खानापुर की टीम ने सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई। फलतः उत्तम खेल का प्रदर्शन करते हुए सामबे क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल कुमार ने 80 रनों से टूर्नामेंट का पहला मैच अपने नाम कर लिया। जीत बाद खानापुर के कप्तान विक्की कुमार ने विजेता टीम के कप्तान को हाथ मिलाकर बधाई दिया। इस दौरान ग्रामीण युवा अविनाश कुमार, सुशांत कुमार, सुभाष सिंह, रौशन कुमार एवं अन्य ग्रामीण युवा खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद थे।
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में साम्बे की टीम विजयी
Please follow and like us: