सिरदला नवादा :-शनिवार को अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर सिरदला प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के अंचल सचिव सुधीर राजबंशी कर रहे थे.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला स्तरीय आह्वाहन पर शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया.जिसमे तमाम गरिब परिवार को आवास निर्माण के लिए पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराई जाय तथा वर्षों से बसे गरीबो को पर्चा दिया जाय,पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस के कीमत को आधा किया जाय,आवास योजना में 20 हजार रुपया की लूट को बंद किया जाय साथ ही सर्वे करवा कर गरीबो को आवास का लाभ दिया जाय,मनरेगा के तहत 200 दिनों की काम तथा 600 रुपया मजदूरी की गारंटी दी जाय,प्रखंड और अंचल कार्यालय में फैली भ्रस्टाचार पर रोक लगायी जाय,बिनोद नगर गांव में नल जल का लाभ दिया जाय साथ ही दो चापाकल और भीषण गर्मी को देखते हुए तत्काल पानी का टैंकर की व्यवस्था किया जाय,ग्राम पंचायत राजनके वार्ड 08 में पेयजल की व्यवस्था और एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाय,दाखिल खारिज के नाम पर हो रही बड़े पैमाने पर लूट को बंद किया जाय आदि मांग शामिल है.मौके पर दानी विद्यार्थी,नरेंद्र प्रसाद सिंह,सिया देवी,राजेन्द्र राजबंशी,राजेन्द्र राम सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
नौ सूत्री मांग को लेकर ग्रामीण मजदूर सभा ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
Please follow and like us: