रिपोर्ट मोहम्मद आबिद खान दैनिक समाज जागरण बिजनौर
बिजनौर। बिजनौर में बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने मिदागान की बाहरवाली मस्जिद के पास जनसभा में पहुंचकर एक कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ ने रुचि वीरा को फूल व नोटों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा हुई भावुक आंखों से छलके आंसू। इलाके के लोगों ने कार्यक्रम से पहले रुचि वीरा को बग्गी में बैठा कर इलाके में जनसंपर्क कराया उसके बाद ढोल नगाड़ों और पाठकों के साथ रुचि वीरा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही जोर शोर से स्वागत किया जिसे देख विपक्षी दलों में मची खलबली वही मुस्लिम समुदाय की कई बिरादरियों ने बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा को दिया समर्थन इलाके के लोगों की माने तो इस बार इलाके के लोगों का मानना है। कि रुचि वीरा को विधायक बनाने का मन बना लिया है। इस बार बिजनौर की जनता रुचि वीरा को विधायक की रूप में देखना चाहती है। रुचि वीरा जिंदाबाद बीएसपी जिंदाबाद बहन कुमारी मायावती जिंदाबाद के नारे लगाए।
रुचि वीरा की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
Please follow and like us: