सरकार पर जमकर गमला बोला ।
रजौली(नवादा)
मंगलवार को रजौली के इंटर स्कूल के मैदान में आरजेडी नेता और बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का आगमन हुआ है।उन्होंने कहा कि लोगों के जनसमर्थन के कारण बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी है तभी हम सभी हैं। इसलिए पार्टी के फैसले को हर किसी को सम्मान करना चाहिए।तेजस्वी यादव रजौली में स्थानीय निकाय के एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के पक्ष में एक सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनती लेकिन उनकी पार्टी की कई सीटों पर जानबूझकर हरा दिया गया है। इसलिए सत्ता से दूर है। आरजेडी की सरकार बनती तो आज बेरोजगारों को रोजगार की दिक्कत नहीं होती।गौरतलब हो कि आज राजद प्रत्याशी के रूप में श्रवण कुशवाहा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।जबकि पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद के भतीजा अशोक यादव ने बागी प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है।
रजौली में आरजेडी प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव सभा को किया संबोधित ।
Please follow and like us: