-वजीरगंज में एमएलसी चुनाव के बाद समर्थित उम्मीदवारों के जीत हार क़ा गणित बैठाकर जीत क़ा कर रहे दावा
वजीरगंज (गया)वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय में एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के उपरांत जदयू-भाजपा समर्थित उम्मीदवार मनोरमा देवी एवं राजद-कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव के बीच कड़ा मुकाबला के आसार दिख रहा है। दोनो पार्टी के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी की सुनिश्चित जीत क़ा दावा कर रहे है, लेकिन किसके सर होगा ताज किसको मिलेगी एमएलसी की कुर्सी ये तो आगामी 7अप्रैल क़ो आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही सुनिश्चित हों पाएगा। वजीरगंज प्रखंड कार्यालय मे 4अप्रैल क़ो शांतिपूर्ण तरीके से 17पंचायतों के 288 मतदाता पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान किया।वजीरगंज प्रखंड के राजद नेता दिनेश यादव ने बताया क़ि इस एमएलसी के हुए मतदान मे राजद समर्थित उम्मीदवार कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव एवं जदयू-भाजपा समर्थित उम्मीदवार मनोरमा देवी के बीच कड़े मुकाबले होने की संभावना है लेकिन नागेंद्र जी की जीत सुनिश्चित है एवं एमएलसी क़ा चुनाव जीतकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी एवं तेजस्वी के हाथों क़ो मजबूत करेंगे।दूसरी ओर भाजपा-जदयू समर्थित उम्मीदवार मनोरमा देवी की भी सुनिश्चित जीत क़ा द्वारा उनके समर्थकों ने किया है।
राजद-कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित-दिनेश यादव
Please follow and like us: