नवादा:-जिले के इस बार के एम०एल०सी० चुनाव में मुख्यता तीन पार्टी चुनाव में थी। कांग्रेस से निवेदिता सिंह जो मात्र 15 वोट हासिल की।वही जदयू से लगातार तीन बार से एम०एल०सी० रहें सलमान रागिव को 704 वोट हासिल किया वहीं उपविजेता रहे श्रवण कुशवाहा को 738 वोट हासिल किया।वहीं राजवल्लभ यादव के भतीजे अशोक यादव ने 1274 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी आरजेडी के श्रवण कुशवाहा को शिकस्त दी है. वहीं तीन बार से लगातार चुनाव जीतने वाले जदयू के सलमान रागीव तीसरे स्थान पर चले गए।नवादा में अशोक यादव की जीत के बाद एकबार फिर साबित हो गया कि राजवल्लभ यादव भले ही सालों से जेल में बंद हैं लेकिन यहां की राजनीति में उनका दबदबा बरकरार है. पहले विधानसभा में राजवल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी ने जीत दर्ज की और अब उनके भतीजे एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज किया है. साथ ही नवादा में आरजेडी प्रत्याशी को मिली हार तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. यहां तेजस्वी यादव ने श्रवण कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था. जिसके बाद आरजेडी के जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था।
एमएलसी चुनाव में बागियों ने किया कमाल ,नवादा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव की हुई जीत ।
Please follow and like us: