*पिता भी रहे शानदार क्रिकेटर*
रावेंद्र शुक्ला
जिला ब्यूरो
दैनिक समाज जागरण
प्रयागराज।संगमनगरी प्रयागराज के रहने वाले यश दयाल भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं। यह टीम वेस्टइंडीज के साथ एक दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। यश दयाल शहर के खुल्दाबाद के रहने वाले हैं। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जबकि बल्लेबाज दाहिने हाथ के हैं। अभी तक यश भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में UP टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।यश दयाल के पहले प्रयागराज के तीन और खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हो चुके हैं। इसमें मोहम्मद कैफ, ज्योति यादव और ज्ञानेंद्र पांडेय का नाम शामिल है। मोहम्मद कैफ वर्ष 2000 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे और अपनी कप्तानी में भारत को पहला अंडर-19विश्व कप की जीत दिला चुके हैं। वहीं हंडिया के रहने वाले ज्ञानेंद्र पांडेय दो वनडे मैच खेल चुके हैं इसी तरह ज्योति को 1997 में टोरंटो में हुए सहारा कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।
यश दयाल की इस सफलता के पीछे उनके पिता चंद्रपाल दयाल का बड़ा हाथ है। दरअसल, यश के पिता स्थानीय स्तर पर अच्छे क्रिकेटर माने जाते थे। वह भी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए काफी मेहनत भी किए लेकिन कुछ शारीरिक दिक्कतों से उन्हें यह सफलता नहीं मिली। उनका यह ख्वाब उनके बेटे ने पूरी की।
प्रयागराज के यश दयाल इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल*
Please follow and like us: