समाज जागरण
मिथिलेश कुमार
लहरपुर सीतापुर। ग्राम वासियों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक करने तथा अपने परिवेश को साफ सुथरा रखने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानपुर में अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की एक बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल शिक्षकों ने संचारी रोगों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यालय प्रांगण तथा आसपास श्रमदान करके सफाई की और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए दी गई गाइडलाइन के अनुसार साफ सफाई रखने के लिए संकल्प लिया। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों और ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा की गर्मी का मौसम शुरू होते ही संचारी रोगों से संबंधित बीमारियां बढ़ने लगी हैं उससे बचाव के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई तथा परिवेश को साफ सुथरा रखना आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचंद्र वर्मा ने कहा की अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को साबुन से हाथ साफ करने की आदत डालें क्योंकि प्रारंभिक 8 वर्षों में बच्चों में जो आदत पड़ जाती है वह जीवन भर बनी रहती है विद्यालय में तो बच्चे भोजन से पूर्व प्रतिदिन हाथ धोते हैं अभिभावक भी इसके लिए बच्चों को प्रेरित करें। संकुल शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने मच्छरों से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी शिक्षक विष्णु कुमार ने गर्मी के मौसम में खानपान के महत्व और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चों से संबंधित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अभिभावक और ग्राम वासी उपस्थित थे । कार्यशाला के बाद शिक्षकों और अभिभावकों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में श्रमदान करके सफाई की इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और ग्राम वासियों ने परिवेश को साफ सुथरा रखने के लिए संकल्प लिया।