(अभिषेक तिवारी )
अमेठी मुसाफ़िर खाना
इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित छठवीं इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 23 से 26 दिसंबर 2021 रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में प्रहलाद पुत्र राधेश्याम नया कोटवा निवासी ने 800 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल कर क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया।
छठवीं इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अमेठी सुल्तानपुर अयोध्या के खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए आलोक यादव पुत्र भीम दत्त निवासी ग्राम बनकट बीकापुर अयोध्या 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक शुभम पुत्र तारक नाथ यादव निवासी ग्राम मंगरी बीकापुर अयोध्या 200 मीटर रजत पदक मयंक कुमार पुत्र उत्तम यादव निवासी ग्राम दुवरिया गाजनपुर अमेठी अयोध्या कबड्डी सीनियर स्वर्ण पदक छमा सिंह पुत्री सुरेश बहादुर 800 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक ब्राह्मणी सिंह पुत्री शत्रुंजय प्रताप सिंह चक्का फेंक स्वर्ण पदक व रीता देवी मौर्य अमेठी अयोध्या मंडल में स्वर्ण पदक लाकर अपने माता-पिता व जिले के साथ देश का नाम रोशन किया है
इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व टीम के कोच श्री आदर्श प्रताप सिंह से वार्ता के दौरान संज्ञान में आया कि प्रदेश के कुल 8 खिलाड़ी इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम रजत पदक पाकर अपने देश का नाम रोशन किया खिलाड़ियों के कोच श्री सिंह ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेकर देश के लिए पदक लाने का कार्य करेंगे।