किरतपुर। रमज़ान व नवरात्रो के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला इस दौरान उनका बाजार में कई जगह व्यापारियों प्रदीप अग्रवाल, सचिन अग्रवाल ललित मेहरा आदि ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च सुरक्षा की दृष्टि से निकाला जा रहा और फ्लैग मार्च से आम जनता में कॉन्फिडेंस पैदा होता है और अपराधियों की नींद हराम हो जाती है उन्होंने जनता से अपील की है कि यह त्योहारों का सीज़न चल रहा है आपस में भाईचारे के साथ त्योहार मनाए और अगर किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नही जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। डॉ० धर्मवीर सिंह ने कहा है कि पैदल गश्त का उद्देश्य क्षेत्रीय लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और गुंडा प्रवृत्ति के लोगों में भय उत्पन्न करना है।
पुलिस कप्तान ने नगर में किया फ्लैग मार्च।
Please follow and like us: