पकरीबरावां(नवादा)डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने एवं नागरिकों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पकरीबरावां में एटीएम स्थापित की गई। पंजाब नेशनल बैंक के बिहार शरीफ मंडल द्वारा पकरीबरावां बस स्टैंड में पीएनबी का 65वां एटीएम स्थापित की गई। मंगलवार को एटीएम का उद्घाटन बीहारहशरीफ मंडल प्रमुख सत्येंद्र सिंह एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक अनूप कुमार साहा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के दौरान मंडल प्रमुख ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पीएनबी डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक में घंटों खड़ा नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल बैंकिंग के द्वारा हम सरकार के डिजिटल क्रांति के लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं।मुख्य प्रबंधक श्रीकांत सिंह ने कहा की एटीएम लग जाने के बाद अब शाखा में भीड़ कम होगी। पैसे निकालने के लिए अब बैंक में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। समय की बचत होगी। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में अपने एटीएम का पिन, कार्ड नंबर एवं अन्य जानकारी दूसरे लोगों से साझा ना करें।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक विशाल जायसवाल एवं अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे।
पकरीबरावां में पीएनबी के एटीएम का उद्घाटन, लोगों को मिलेगी सुविधाएं
Please follow and like us: