*प्रधानमंत्री ने हॉकी विश्व कप🏆जीतने पर बेल्जियम की टीम को दी 💐बधाई, उड़ीसा सरकार और जनता को भी सफल आयोजन पर शुभकामना 👍दी*
बेल्जियम की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में बेल्जियम ने नीदरलैंड को हराकर ये उपलब्धि हासिल की। फुल टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल करने में नाकाम रहीं। इसके बाद जीत-हार का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए कराने का फैसला किया गया। इसमें दोनों टीम का स्कोर 2-2 से बराबर रहा। इसके बाद मैच सडन डेथ में पहुंच गया जहां बेल्जियम ने बाजी मार ली और नीदरलैंड को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम को ट्वीट कर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने उड़ीसा सरकार और वहां की जनता को हॉकी विश्व कप के सफल आयोजन के लिए भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उड़ीसा में हुआ ये हॉकी विश्व कप खेलप्रेमियों के लिए एक ट्रीट था। यह प्रतिष्ठित मैचों,असाधारण व्यक्तिगत प्रदर्शन और अद्भुत टीम के प्रयासों के कारण विशेष रहा। टूर्नामेंट ने भारत के लोगों, खासकर युवाओं के बीच हॉकी की लोकप्रियता में भी वृद्धि की है।