पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार, झारखंड में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास🎊
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और बिहार और झारखंड के दौरे पर हैं। मोदी बिहार को 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। बिहार के बरौनी में वह करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे।
झारखंड के हजारीबाग में तीन मेडिकल कॉलेजों और रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे और 500 बेड के चार अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री अनेक पेयजल परियोजनाओं का एवं नमामि गंगे के तहत साहिबगंज के एक घाट का उद्घाटन करेंगे।
Please follow and like us: