वतन की आवाज नोएडा 23 सितम्बर 2019
प्रगति मैदान मे चल रहे स्पोर्टस इंडिया मे आज कौशाम्बी स्कूल के शारीरिक शिक्षक श्री मनोज कुमार जी को स्पोर्टस इंडिया प्रेस्टीजियम अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड हर साल खेल कुद तथा शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान के लिए दिया जाता है। यहाँ बताते चले की मनोज कुमार जी लगातार खेल कुद तथा शारीरिक क्षेत्र मे कार्यरत रहते है। खेल कुद तथा शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र मे कई प्रतियोगिता करवा चुके है । कई एन जी ओ के साथ मिलकर लगातार इस प्रयासरत रहते है।
हाल ही मे मनोज कुमार जी ने क्रीड़ा भारती के साथ मिलकर तहसील तथा जिला स्तर की कई प्रतियोगिता करवा चुके है। सबसे बड़ी बात उनके द्वारा कराये गये अधिकतर प्रतियोगिता निशुल्क कराये गये है। बताते चले की मनोज कुमार जी जिला गाजियाबाद से पेफी ( फिजिकल ऐजुकेशन फाउण्डेशन आफ इंडिया ) के जनरल सेक्रेटरी भी है। मनोज कुमार जी एम एस डी स्कूल कौशांबी मे शारीरिक शिक्षक के तौर पर कार्यरत है। उनके सराहनीय कार्य के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
अवार्ड स्पोर्टस इंडिया 2019 मिलने पर उन्होने खुशी जाहिर की है और खेल कुद तथा शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार कार्य करते रहने और अधिक कार्य करने की इच्छा जाहिर की है। मनोज कुमार जी आप उन शिक्षकों के लिए भी मार्ग दर्शक साबित हो रहे है जो इस क्षेत्र मे तो है लेकिन अपने आप को सीमित रखा है। पेफी के जनरल सेक्रेटरी श्री पीयुष जैन जी ने खुशी जाहिर की तथा श्री मनोज कुमार को बहुत बहुत शुभकामनाएँ दी है।
It’s a super platform for sports promotions
Great job raman ji