-रामनवमी जुलूस में शांति एवं सदभाव बिगड़ने पर लाइसेंसधारी के विरुद्ध होगी कार्यवाई: डीएम
-शांति भंग करने का प्रयास करने वालो की खैर नहीं-एसपी
वारिसलीगंज (नवादा) (अभय कुमार रंजन):- वारिसलीगंज में रामनवमी जुलूस के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव होने पर संबंधित जुलूस के लाइसेंसधारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाई होगी। उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं एसपी डीएस सांवलाराम ने संयुक्त रूप से कही। इस दौरान एसडीएम उमेश कुमार भारती, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीपीआरओ सतेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों ने कहा की रामनवमी (जुलूस) शोभायात्रा में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखना यहां के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों के दायित्व है। वारिसलीगंज विहिप एवं बजरंग दल के द्वारा शोभायात्रा की निर्धारित तिथि 15 अप्रैल 22 महावीर जयंती के अवसर पर होना तय हुआ है। जिस पर लाइसेंस धारक सुरेश पांडेय को एसपी ने जिला से पहले यानी 12 अप्रैल से पहले जुलूस आयोजित करने को कहा गया। हलांकि लाइसेंस धारक श्री पांडेय ने इसे जिला संगठन द्वारा तय तिथि बताते हुए उसे बदलने से साफ मना कर दिया। बाबजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तिथि बदलने को कहा गया। इस दौरान कहा गया कि जुलूस में कोई हथियार यथा तलवार, भाला, छुरा, डीजी, बाइक नही लाना है। सिर्फ लाउडस्पीकर आदेशित है। जिसमे आपत्ति जनक नारा या आपत्ति जनक गीतों को बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। उलंघन करने पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी करने की चेतावनी दी गई। निर्धारित रूट तक ही जुलूस पूरी सतर्कता से ले जाना है। इस दौरान एसपी ने क्षेत्र के अविभावकों से अपील करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। उन्हें दिग्भ्रमित या गलत रास्ते पर जाने से बचना अविभावकों का दायित्व होता है। जुलूस के दिन बुद्धिजीवियों को अवांक्षित लोगो खासकर उपद्रव फैलाने वालों पर विशेष नज़र रखने का सलाह दिया। जबकि अफवाहों खासकर शोसल मीडिया पर फैलने वाले अफवाह की पहले पुष्टि करने को ले पुलिस को सूचित करने को कहा गया। ताकि कोई व्यक्ति दिग्भ्रमित नहीं हो सके। मौके पर डीएम एसपी के अलावे स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों तथा मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह, शिक्षाविद डॉ गोविंद जी तिवारी, विहिप के सुरेश पांडेय, प्रमोद कुमार रब्बानी, मकनपुर जुलूस के लाइसेंसी कौशल किशोर कुमार, बाघी बरडीहा के लाइसेंसी सकलदीप रविदास, सरपंच फुलमंती देवी, समाजसेवी सियाराम सिंह, कुटरी मुखिया कुमार अभिनव, मोहिउद्दीनपुर मुखिया प्रभु प्रसाद, नप के पूर्व वार्ड पार्षद संजय सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित होकर रामनवमी पर्व एवं शोभायात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में भरपूर सहयोग के आश्वासन अधिकारियों को दिया।
वारिसलीगंज में रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को ले शांति समिति की बैठक
Please follow and like us: