पकरीबरावां(नवादा)
पकरीबरावां प्रखण्ड की दक्षिणी ग्राम पंचायत पकरीबरावां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनगंज में सोमवार को बच्चों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। विद्यालय के 12 से 14 आयु वर्ष के 35, 14 से 17 आयु वर्ष के 14, 18 से ऊपर के 2 बच्चों को टीके लगाए गए। एएनएम रीता कुमारी एवं वेरिफाइर मकरध्वज कुमार ने बताया कि 51 बच्चों को प्रथम डोज दिए गए। दो बच्चों को द्वितीय डोज दिए गए। बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि निर्धारित समय के भीतर द्वितीय डोज भी लेना है। इसके पूर्व चेतना सत्र के दौरान बच्चों को टीकाकरण की जानकारी दी गई। टोले में जाकर शिक्षकों ने अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को टीके अवश्य लगवाएं। टीके लगवाने के बाद विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी, उरिसा खातून, सुनैना कुमारी, निशा कुमारी, छात्र सोनू कुमार, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार आदि काफी खुश दिखें। इस अवसर पर मुकेश कुमार सिन्हा, फरहत जहां, धीरज कुमार, पंचम कुमार, शिक्षा सेवक मुश्ताक आलम, रसोइया शारदा शर्मा, रीता देवी, सेमपुल देवी, मारो देवी आदि मौजूद थे। इधर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि विद्यालयों के प्रधानों एवं शिक्षकों को 12 से 14 आयु वर्ष के शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण करवाने को कहा गया है। कोई भी बच्चा इस लाभ से वंचित नहीं रहे।
अभिभावकों को किया गया टीकाकरण के लिए जागरूक
Please follow and like us: