नोएडा 21 सितंबर 2021
चुनाव से पहले ही नोएडा में राजनीति उलटफेर शुरु। समाजवादी पार्टी के गौतमबुद्धनगर जिला सचिव नें थामा बहुजन समाज पार्टी की दामन। बहन मायावती के नीतियों से प्रभावित होकर उठाया कदम। पंडित विनोद शर्मा भारद्वाज ने पंडित विरेन्द्र शर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री लखमी सिंह मेरठ मण्डल सेक्टर प्रभारी श्री ब्रह्मप्रकाश जाटव, ज़िला संगठन मंत्री श्री अनस जावेद व नोएडा महानगर अध्यक्ष पण्डित विनोद शर्मा भारद्वाज की मौजूदगी में पण्डित विरेन्द्र शर्मा ने सदस्यता ली।
श्री विरेन्द्र शर्मा (दादरी सूरजपुर) समाजवादी पार्टी के जिला सचिव थे। लेकिन आज उन्होने बहन मायावती के नीतियों से प्रभावित होकर सपा छोड़ बीएसपी का दामन थाम लिया। जानकारों का मानना है कि बीएसपी के द्वारा किये जा रहे प्रवुद्ध सम्मेलन भी इसका एक कारण हो सकता है, जिसमें बहन मायावती लगातार ब्राह्मण विकास को लेकर मुखर रही है।