समाज जागरण विश्वनाथ त्रिपाठी/ अरुण शुक्ल लालगंज (प्रतापगढ़)
रामपुर खास के काग्रेस प्रत्याशी व अपनी पुत्री आराधना के चुनाव प्रचार मे आए काग्रेस के स्टार प्रचारक व काग्रेस वर्किंग कमेटी के मेम्बर प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश के विकास मे काग्रेस की अहं भूमिका रही है और उसी ने देश मे भाईचारे को बरकरार रखा था | आज देश मे जो कुछ भी दिखाई दे रहा है वह सारा विकास काग्रेस की ही आधार शिला का परिणाम है | जो यह कहते हैं कि सत्र सालो मे काग्रेस ने क्या किया मै बता देना चाहता हूं कि देश का एक एक कंकड़ काग्रेस के विकास की कहानी कहता हुआ हर गली मे मिल सकेगा |

बिजली पानी, रेल सड़क, मोटरगाड़ी, संचार व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ रोजगार सभी तो काग्रेस की देन है | सुई से लेकर हवाई जहाज तक हमने ही देश को दिया फिर भी लोग हमी से हिसाब मागते हैं |
रहा राम पर के विकास की बात तो काग्रेस के विधायक ने ही हर तरह का विकास रामपुर मे किया है | यहाँ क्या नहीं है | शिक्षा स्वस्थ, आवागमन , बिजली पानी सुरक्षा आदि पूरे जनपद मे सबसे बेहतर है | यह केवल आपके आशीर्वाद से ही सम्भव हुआ |
आप किसी के बहकावे मे न आवें मोना आप के हर सुख मे मिलती रही है और आगे भी आपके कंधे से कंधा मिलाकर रामपुर खास को विकास की उचाईयों तक ले जायेगी |
रैली मे क्षेत्र के काग्रेसी नेताओ के अलावा ब्लाक प्रमुख सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
Please follow and like us: