(हरेश उपाध्याय) दिल्ली:-भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिले का प्रशिक्षण शिविर यमुना विहार में आयोजित हुआ। हमारे संवाददाता सरिता सिंह राजपूत ने बताया किप्रथम सत्र के वक्ता नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी रहे। द्वितीय सत्र के विधायक विजेंद्र गुप्ता एवं तृतीय सत्र संगठन महामंत्री सिद्धार्थन जी व चौथा सत्र राजन तिवारी , पांचवां सत्र पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत व ऐसे ही क्रमशः 13 सत्र लिए गए।
रामवीर विधूड़ी ने बोलते हुए परिवार को विस्तृत करने के विचार को कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। विजेंदर गुप्ता ने अटल जी को याद करते हुए उनके व्यक्तिव को दर्शया। भारतीय जनता पार्टी का पहला दौर 52 से 67 के बीच रहा। 2 सीट से आज 303 सीटों तक पहुंचीं। भाजपा की संरचना और विस्तार का वर्णन किया। तीसरे सत्र में सिद्धार्थन जी ने संघ की विचारधारा और संघ परिवार के बारे में जानकारी दी। बैठक में अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने की। कार्यक्रम संयोजक अजय महावर रहे व प्रभारी सत्य नारायण गौतम सह प्रभारी सतीश गर्ग महामंत्री संजय त्यागी गुलाब सिंह राठौर डॉ यू के चौधरी मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान समस्त उपाध्यक्ष, मंत्री निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष व अपेक्षित श्रेणी उपस्थित रही।
#उत्तर पूर्वी जिला भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित #
Please follow and like us: