समाज जागरण नोएडा
भारत में न तो आस्था की कमी है और नही तो मंदिर मस्जिद की। इसके बावजूद भी अतिक्रमण करने की खेल चालू है। नोएडा सेक्टर 82 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास में एक पब्लिक शौचालय बने है। शौचालय के पीछे ही एक नये शनि मंदिर स्थापित किया गया है जो कि गंदे नाले के ऊपर है। हाल ही में उसका स्थायी निर्माण कार्य किया गया है। लेकिन प्राधिकरण को कानों कान तक भनक नही है।
नये बने इस अस्थायी शनि मंदिर के कारण जहाँ एक तरफ शनिवार के दिन जाम की स्थिति बनते है, दूसरी तरफ दुर्घटना को निमंत्रण देना है। शनिवार को वहाँ पर बड़े संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है, सड़क पर ही गाड़ी लगाकर शनि महाराज को तेल चढ़ाते है। जिसके कारण एनईएसजेड के तरफ से आने वाली तेज रफ्तार गाड़ी को जाम से गुजरना पड़ता है। मोड़ होने के कारण सेक्टर 82 मेट्रो के तरफ से आने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।