सेक्टर-७०, नोएडा स्थित पैन ओएसिस सोसायटी में आज दिनांक ४ फ़रवरी २०२२ को कोविड-19 का द्वितीय कैम्प लगा। ज़िला अस्पताल द्वारा १५-१८ वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन एवं वयस्कों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। सोसायटी के निवासियों के लिये पहला वैक्सिनेशन कैम्प जून, २०२१ में लगा था।
६० से अधिक लोगों ने इस नि:शुल्क कैम्प का लाभ उठाया जिसमें सोसायटी के वयस्क, प्रौढ़, बच्चे एवं मेड व गार्ड सभी लाभान्वित हुए। सोसायटी निवासियों की टीम पैनोरवा निरन्तर सोसायटी लाभार्थ प्रयासरत रहती है। पैनोरवा के संदीप जी (टावर पी), अरविन्द जी (टावर एच), सृष्टि जी (टावर बी) व राहुल जी (टावर बी) के सहयोग से यह कार्य सुचारु रूप से निष्पादित हो सका। मेन्टेनेन्स एवं सेक्योरिटी टीम के सहयोग से स्थान, भोजन व अन्य व्यवस्था उचित रूप से समय पर हो गई। इस कैम्प में सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया था।
सेक्टर-७०, नोएडा स्थित पैन ओएसिस सोसायटी, कोविड-19 का द्वितीय कैम्प
Please follow and like us: